Architecture

दुर्ग जिला में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया, कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया ध्वजारोहण

दुर्ग। दुर्ग जिले की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप आज स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के वातावरण में पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जलसंसाधन एव आयाकट विभाग मंत्री रविन्द्र चौबे ने मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राऊण्ड में ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री चौबे ने इस अवसर पर उत्साह व उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे आकाशीय गुब्बारे छोड़े।

मुख्य अतिथि श्री चौबे ने कोरोना संक्रमण एवं बचाव के लिए सराहनीय कार्य करने पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक श्री अरुण वोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे। इस मौके पर संभागायुक्त टीसी महावर, आईजी विवेकानंद सिन्हा, सीएफ शालिनी रैना, कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।