इतिहास में अंकित रहेगा शिलान्यास व देश की जनता का उत्साह, समर्पण  - रंजना साहू

धमतरी l  श्रीराम मन्दिर निर्माण के भूमिपूजन के शुभ अवसर पर धमतरी विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू ने अपने निवास में भगवा ध्वजा फहराया। विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि भारतीय इतिहास हमें बताता है कि देश की गुलामी से पहले हमारी आस्था का केंद्र पवित्र स्थल राम मन्दिर हेतु संघर्षशील थे अर्थात 490 वर्षो का संघर्ष चलता रहा। बडे़ संघर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों 5 अगस्त को शिलान्यास हुआ।  देश की रामभक्त -हिन्दू भाईयो ने अपने विश्वास को स्वरूप में देखने का उत्साह गांवो में, शहर व शहर के वार्डो में देखने मिला। जनसमुदाय श्री राम जी की जय- जयघोष करते वहीं श्री मोदी को हृदय से धन्यवाद देते रहे। आराध्य श्रीराम जी के प्रति प्रेम विश्वास और आस्थापूर्ण उत्साह में भी जनसमुदायो जिस प्रकार समर्पण देखने मिला निश्चित ही कल्पना सा प्रतीत हो  रहा था।

जन समुदायो का उत्साह - समर्पण आने वाले भविष्य गाथा में इतिहास बनकर अंकित होंगे, वही हम भी गर्व की अनुभूति करते हुए अपनी आनेवाली पीढ़ियों को गर्व गाथा स्वरूप बताने का आनंद भी प्राप्त होगा।