नगरी। छ.ग.शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत 20 जुलाई से प्रदेश में गोबर खरीदी की शुरूआत पूर्ण गौठानों में की गई थी। जिला कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के आदेशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी के मार्गदर्षन में 20 जुलाई 2020 को योजना का शुभारंभ छ.ग. विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के मुख्य अतिथि में ग्राम पंचायत उमरगांव के गौठान से प्रारंभ की गई थी। शासन के निर्देषानुसार 20 जुलाई से 01 अगस्त 2020 तक खरीदे गये गोबर का भुगतान दिनांक 05-08-2020 को उनके बैंक खातों में कर दिया गया है। जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.आर.साहू ने बताया कि विकासखंड नगरी के 21 गौठानों में 280 कृषकों से 329.63 क्विंटल गोबर खरीदा था जिसकी राशि 65926.00 रू. का भुगतान संबंधित कृषकों के खातें में कर दिया गया है। सर्वाधिक 23 कृषकों को 12342.00 रू. का भुगतान गौठान समिति सांकरा द्वारा किया गया है।
जबकि उमरगांव गौठान समिति द्वारा 22 कृषकों को 5270.00 रू. का भुगतान किया गया है। ऑनलाईन भुगतान हेतु जिला सहकारी बैंक नगरी के शाखा प्रबंधक ठाकुर एवं उनके टीम ने पंजीयन एवं भुगतान की कार्यवाही समय पर पूर्ण करने में विषेष योगदान दिया। सिहावा विधानसभा क्षेर्त के विधायक डॉ.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने राशि प्राप्त करने वाले सभी कृषकों को बधाई देते हुए शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सक्षम बनने का आग्रह किया है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साहू ने सभी गोबर विक्रेता कृषकों को समय पर भुगतान प्राप्त करने के लिये जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नगरी में खाता खुलवाने का आग्रह किया है।