बेवजह घूमने वालों पर यातायात विभाग सख्त, 342 वाहन चालकों पर कार्रवाई...

भिलाई। कोरोना संक्रमण के कारण जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घूमने वालों पर यातायात विभाग सख्त रवैय्यास अपना रहा है। इसी कड़ी में लॉकडाउन के छठे दिन अलग अलग प्वाइंट पर यातायात विभाग द्वारा 342 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। वहीं 29 वाहनों को जब्त भी किया गया। इसके अलावा बिना मास्क पहने घूमने वाले 112 वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई। बता दें कि एसपी प्रशांत ठाकुरके निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात विभाग द्वारा चौक चौराहों पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा नियम तोडऩे वालों को समझाइश भी दे रही है। बेवजह घूमने वालों के खिलाफ यातायात विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा सुबह 5 बजे से प्रतिदिन जिले के सभी 19 फिक्स प्वाइंट में वाहनों के चेकिंग कर कार्रवाई किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक शहर के अंदर अनावश्यक घुमने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोककर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस द्वारा रोके जाने पर अधिकांश लोग बहाना बनाते नजर आये और जब पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिये जाने पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस द्वारा शहर के आम नागरिकों से बार-बार यह अपील करते आ रही है कि वे लॉक डाउन के दौरान दिये गये छूट के समय में अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले मेडिकल, डेयरी, सब्जी दुकान से सामान क्रय करें वें सामान क्रय करने के लिए अपने क्षेत्र से बाहर न निकले तभी लॉक डाउन के नियम का पूर्ण रूप से पालन होगा तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे अन्यथा पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।