State News

पीएम जनमन योजना : घर घर जाकर अधिकारी कर रहे सघन सर्वे

पहाड़ी कोरवा परिवारों ने उत्साह से किया स्वागत

अम्बिकापुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय योजना (पीएम-जनमन) के जिले में बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा जिले के पीवीटीजी समुदाय अंतर्गत पहाड़ी कोरवा परिवारों का सर्वे और वंचितों को योजनाओं से जोड़ने की कार्ययोजना मिशन मोड में जारी है। 

कार्ययोजना अनुसार सर्वप्रथम पीवीटीजी बसाहटों में जिला प्रशासन की टीम डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से वंचितों को शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयास कर रही है। जिले में 126 ग्रामों में ऐसे कुल 174 बसाहटें हैं, जहां विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवासरत है। इन बसाहटों में पीवीटीजी परिवारों की संख्या 2918 है, जिनमें कुल 13129 सदस्य निवास करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीएम जनमन योजना इन सभी लोगों के समाजिक और आर्थिक विकास का आधार बनेगी।