Architecture

CG में महाशिवरात्रि की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

भिलाई। छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि के मौके पर शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। इस्पात नगरी भिलाई व दुर्ग जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में आज सुबह से भक्तों की भारी दिखी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज अलग अलग मंदिरों के दर्शन के लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम को दुर्ग जिले के पाटन स्थित ठकुराइनटोला व कौही जाएंगे। इसके अलावा देर शाम पे राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह में भी शिरकत करेंगे।

महाशिवरात्रि के मौके पर देवबलौदा के प्राचीन शिव मंदिर, दुर्ग शिवनाथ नदी तट के प्राचीन शिव मंदिर, शिव कोकड़ी, आनंदधाम अकोला एवं खारून किनारे कौही में स्थित शिव मंदिर परिसर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। मंदिरों में भगवान महादेव का रूद्राभिषेक, हवन, पूजन और महाआरती की गई। यही इस मौके पर मंदिरों में भोग भंडारा भी बांटा गया जहां श्रद्धालुओं ने महादेव का प्रसाद ग्रहण किया।


महाशिवरात्रि के मौके पर शनिवार को प्रदेश भर के शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर भिलाई के बैंकुंठधाम में भक्तों का जमावड़ा रहा। शिवलिंग का जलाभिषेक श्रीफल के जल से किया गया। दूध, दही, बेल पत्र व पुष्पों से महादेव की आराधना हुई। इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। इसी प्रकार टाउनशिप के जलकंटेश्वर मंदिर व सेक्टर -7 स्थित शिव धाम में भी धूमधाम से पूजा अर्चना की गई।