रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों को कई सौगातें दे रहे हैं। सीएम भूपेश ने शनिवार को कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री मितान योजना में नई सेवा जोड़ दी गई है। छत्तीसगढ़ में अब लोगों को घर बैठे ही पैन कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी। मितान टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके लोग इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। राज्य के 14 नगर निगम में मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इच्छा के अनुरूप राज्य के नागरिकों को घर बैठे शासकीय सेवाओं का लाभ मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री मितान योजना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होते जा रही है। इस योजना के माध्यम से लोगों को वर्तमान में 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवाएं राजस्व और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है, जिसमें मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज़ की नकल, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार आदि सेवाएं मिल रही हैं।
अब पैनकार्ड बबनाने की भी सुविधा
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत सरकार ने अब घर बैठे पैनकार्ड बनाने की सुविधा भी जोड़ दी है। जिनका भी पैनकार्ड नहीं बना है वे मितान टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करें। मितान आपके घर पहुंचेगा और आवश्यक दस्तावेज लेकर आपका पैन अप्लाई करेंगे। इसके बाद घर बैठे ही आपका पैनकार्ड बन जाएगा और डिलवरी भी होगी। घर बैठे पैनकार्ड बनाने की सुविधा मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत सरकार का प्लान है कि भविष्य में इसमें और भी सेवाएं जोड़ी जाएं।