कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव मेें छठवें राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी लगातार जीत की ओर आगे बढ़ रही है। सावित्री 9930 वोटों से आगे चल रही है। कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक 19750 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी को 9820 वोट मिले हैं। सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम 9617 मत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। भाजपा और सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी के बीच दूसरे नंबर को लेकर संघर्ष चल रहा है। पांचवें राउंड में अकबर कोर्राम दूसरे नंबर पर चल रहे थे।
सीएम बोले जनता का मिल रहा आशीर्वाद
हिमाचल और भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत की ओर बढ़ रही कांग्रेस पर सीएम भूपेश बघेल ने पहली चुनावी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सब जनता का आशीर्वाद है। वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक बार फिर भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक नंबर की झूठी पार्टी भाजपा है। वहीं सर्व आदिवासी समाज के चुनाव लडऩे पर समाज के लोगों को उन्होंने बधाई दी है।
सुरक्षाबलों की तैनाती
14 टेबल पर 256 ईवीएम के लिए 19 राउंड में काउंटिंग होगी। साथ ही 10 बजे से शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो गए थे। सुबह सुरक्षाबलों के साथ मत पेटियां गिनती के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर भेजी गई थी। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है।