Featured

59 Articles

कापसी ।

वर्ष 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमे कांकेर जिले के ब्लॉक पखांजूर के विवेकानंद विधापीठ कापसी के अध्ययनरत छात्र ईशान दास ने कक्षा 9 वी प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में सफलता पाई है । ईशान ने कांकेर जिले में 66 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है
वही प्रदेश में टॉप टेन की अंक तालिका में सातवा स्थान भी प्राप्त किया है। ज्ञात हो की विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल प्रबंधन ने ईशान की इस सफलता पर उसे शुभकामनाएं दी है । विवेकानंद विद्यापीठ कापसी में बच्चो में स्किल डेवलापमेंट के दिशा में जैसे नैतिक ,बौद्धिक एवं शारीरिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। विवेकानंद विद्यापीठ के वरिष्ठ शिक्षक आलोक बिस्वास जी ने बतलाया की वर्ष 2022 में भी प्रयास आवासीय विद्यालय में हमारे संस्था से कुमारी संजना मिस्त्री और कुमारी अनामिका भट्टाचार्य का 11 वी कक्षा के लिए चयनित हुई थी और वर्ष 2023 में भी कुमारी खुशी मल्लिक भी प्रयास आवासीय विद्यालय की कक्षा 11 वी के लिए चयनित हो चुकी है । इस बार भी वर्ष 2024 में हमारी संस्था से कक्षा 9 वी के लिए अकेला ईशान दास ने परीक्षा दिलाई थी और उसका चयन प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 9वीं (सत्र 2024-25) के लिए हुआ है । वही जिले में प्रथम स्थान और राज्य में सातवा स्थान प्राप्त कर हमारे “विवेकानंद विद्यापीठ कापसी ” संस्था का नाम गौरांवित किया है । ईशान के पिता संजीव दास ग्राम पीवी 6 का कहना है की उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है । ईशान को बचपन से पढ़ने लिखने का शौक है । बड़ा होकर ईशान कलेक्टर बनना चाहता है । ईशान के बेहतर उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन होना मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है । लक्ष्य प्राप्त करने में पक्के इरादे और हौसलों की जरूरत होती है और उसके गुरुजनों के प्रेरणा ने ईशान को इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है ।

17 हजार से अधिक नवविवाहित, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं ने 85 हजार से ज्यादा फलदार पौधे लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

छोटे बच्चे की तरह देखभाल करने की ली जिम्मेदारी विशेष थीम पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने आकांक्षीय विकासखंण्ड गौरेला में संपूर्णता अभियान का किया शुभांरभ

रायपुर आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार श्री तोखन साहू ने केन्द्र तथा