निर्दयी माता पिता ने अपने ही बेटे को उतारा था मौत के घाट… पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई

पखांजूर । बेटा जब मां-बाप से बुरा सलूक़ करता है तो वो ज़ेहन में घर कर जाता है की बचपन में जिसे पाला पोसा बड़ा किया , उंगली पकड़ चलना सिखाया वही औलाद जब नशे के गिरफ्त में घर आकर अपनी मां बाप की ही पिटाई करे तो उस मां बाप के दिल में क्या बीतेगी। यही वाकया कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र बैकुंठपुर ग्राम पीवी 20 में घटित हुई। बेटा नशा का इस कदर आदि हो गया था की माता पिता की नेकी दरियादिली , बचपन के खेल और क़िस्से-कहानी उसे कुछ याद नहीं था बस घर आकर अपने नशा सामग्री की जरूरत को पूरा करने रुपए पैसों की मांग करना काम रह गया था पैसा नही देने पर मां पिता से बुरा सलूक़ करता उन्हे मारता पीटता जलील करता, यह तक की आपराधिक कृत्य करने से भी नही डरता था । पैसों के लिए मोबाइल चोरी , बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था जिसके चलते माता पिता को समाज के सामने शर्मिंदगी होनी पड़ती ।

गांव के बैठको में अपमानित होना पड़ता था बेटे को सुधारने की लाख कोशिशें करने के बाद भी बेटा की मानसिकता में परिवर्तन नही है। मादक पदार्थों , नशा जैसे चोजो से दूर रहने की हिदायत देने पर घर में तोड़फोड़ करता मां बाप को मारता पीटता था। समाज के धारा से जोड़ने के लिए माता पिता ने कई कोशिशें की लेकिन वह अपने नशे की आदत से बाहर नहीं निकल पाया और आक्रमक व्यवहार करने लगा । 14 अगस्त बुधवार रात को भी वह नशा कर घर पहुंचा था और अपने मां-बाप के साथ विवाद कर मारपीट करने लगा उसका यह व्यवहार जब दोनों के बर्दाश्त से बाहर हो गया तो अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या की साजिश रच डाली । दोनो ने मिलकर अपने बेटे की गला रेत कर हत्या कर उसकी लाश खेत में फेक दी और घर आकर सो गए । स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरा गांव आजादी का जश्न मनाने की तैयारी में था सुबह खेत में युवक की लाश मिलने की घटना ने पूरी खुशियां को मातम में बदल दिया वाकया था गांव के ही युवक की निर्मम हत्या का, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लाश की शिनाख्ती मृतक अभय शील उम्र 21 के रूप में की । मृतक के गले में कुल्हाड़ी और गंडासा से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया था यह तक की उसके दोनो हाथो के पंजों को काट दिया गया । ऐसा निर्मम हत्या की वारदात को देख लोग डरे सहमे थे । पुलिस के सामने भी हत्या की गुत्थी सुलझाने की चुनौती थी।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना मे लिया
मृतक अभय शील के पिता पलाश शील ने पुलिस को बताया की किसी ने फोन कर अभय को बुलाया तो घर से बाहर चला गया बाद में घर नही पहुंचा । पुलिस ने अन्वेषण जारी रखा और मामले की विवेचना करते हुए आरोपिर्या की पतासाजी की जा रही थी। थाना गाँडाहूर के अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 103(1),3(5),238 बीएनएस, 25.27 आम्से एक्ट के प्रकरण में मृतक अभय शील के पिता पलाश शील और माँ रंजिता शील ने खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने से उनकी गिरफ्तारी की गई दोनो ने अपना जुर्म कबूला है ।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगिया, खंडा, पहने हुए कपड़े, चप्पल, मृतक का मोबाइल उसका नशीला पदार्थ, कड़ा और मृतक का जलाया हुआ हड्‌डी का अवशेष आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *