दीपेश साहा रिपोर्ट कापसी.
सांसद आदर्श ग्राम के तर्ज वर्ष 2016 में भाजपा शासन काल में शुद्ध पानी सुलभ करवाने के उद्देश्य से कापसी बाजार को ध्यान केंद्रित करते हुए सोलर प्यूरीट फ़िल्टर टैंक लगाया गया ताकि ग्रामीणों एवं राहगीरों को बाजार में बिकने वाली मिनरल बाटल के लिए रुपये न खर्च करने पड़े और निः शुल्क सौर चलित पीयूरिट फ़िल्टर से 24 घंटे पानी प्राप्त हो सके । इसी उद्देश्य को लेकर कापसी बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण के सामने प्यूरिट टंकी स्थापित की गई थी जो 8 साल बीतने को हैं एक बार भी क्रेडा विभाग ने पानी टंकी में लगे आरओ वाटर प्यूरीफायर को नही बदला गया ।ग्रामीण बड़े शौक से इसी टंकी के पानी को शुद्ध पेयजल मानकर उपयोग में ला रहे। तत्कालीन सांसद रहे विक्रम उसेंडी के गोदग्राम छोटे कापसी में क्रेडा विभाग द्वारा सोलर स्व चलित प्यूरीट वॉटर टैंक लगा तो दिया लेकिन मेंटेनेंस करना भूल रहा है । शासन की मंशा थी कि लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे लोगो का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । ज्ञात हों की इस टैंक में ऑटो ( स्वचालित) सोलर पैनल लगाया गया है जिससे की पानी टैंक में भर जाता है और अशुद्ध पानी को प्यूरिट फिल्टर छानकर दूसरे टंकी में जाकर गिराता है । इस प्रक्रिया में लोगो को शुद्ध पेयजल एक अलग नल से प्राप्त होता है साथ ही निस्तारी हेतू अन्य उपयोग में लायी जाने वाली पानी दूसरे नलों से उपलब्ध होती है । यह टैंक लगे 8 साल से ज्यादा का समय गुजरने को है । टैंक लगने के बाद से एक बार भी पानी टंकी की सफाई नही की गई और न ही आरओ प्यूरीफायर की बदली की गई।ग्रामीणों ने आरओ प्यूरीफायर को बदलने की मांग की है