शिवसेना ने बारिश में पखांजूर के हालातो का जायजा लिया

पखांजूर ।

शिवसेना पार्टी के संत उइके मूसलाधार बारिश में पखांजूर नगर में पैदल भ्रमण कर चोक हुए नालियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली एवम जनपद सीईओ को समस्या के निराकरण के दिशा में ध्यान आकर्षित करवाया । बता दे शिवसेना के कार्यकर्ता लगातार ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे है लोगो की समस्या के प्रति गंभीर है । समस्या के निराकरण के लिए प्रयासरत नजर आ रहे है । ज्ञात हो की जब से महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष संत उइके ने अपना डेरा परलकोट में जमाया है तब से शिवसेना में लोग जुड़ते ही चले जा रहे । शिवसेना का वर्चस्व बढ़ता नजर आ रहा । शिवसेना पार्टी के संत उइके और कार्यकर्ता पानी में भीगते हुए नगर का भ्रमण किया । अंजली नाला जो जर्जर अवस्था में है इसकी हालात का जायजा लिया । पखांजूर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली सड़क हो रहे जानलेवा गड्ढे को पाटने के दिशा में पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र लिखकर संज्ञान में दिया । साथ ही कालीमंदिर पारा से जनपद पहुंच मार्ग के ऊपर से पानी बहने की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क पर लड़ाई लड़ने तैयार है । महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष संत उइके द्वारा बताया गया की शिवसेना स्थानीय लोगो के बिच स्थानीय मुद्दों पर जमीन से जुड़ कर क्षेत्र की हर समस्या को समाधान करने और क्षेत्र के लोगो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *