नईदिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज यानी 28 जुलाई को 112वां एपिसोड प्रसारित होने जा रहा है. पीएम मोदी ने कुछ वक्त पहले मन की बात कार्यक्रम को लेकर कहा था कि, उन्हें जुलाई के एपिसोड के लिए कई इनपुट मिले हैं. साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए सामूहिक मुद्दों को उजागर करने और समाज में बदलाव लाने के लिए युवाओं के एक साथ आने पर खुशी व्यक्त की है.
मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करा था कि, मुझे इस महीने के प्तमन की बात के लिए कई इनपुट मिल रहे हैं, जो रविवार, 28 तारीख को होगा. यह देखकर खुशी हुई कि कई युवा विशेष रूप से हमारे समाज को बदलने के उद्देश्य से सामूहिक प्रयासों पर प्रकाश डालते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कोई देश अपनी संस्कृति पर गर्व करके ही प्रगति कर सकता है. भारत में ऐसे कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें से एक है प्रोजेक्ट परी. आपने सड़क किनारे की दीवारों और अंडरपास में खूबसूरत पेंटिंग्स देखी होंगी. ये कलाकृतियां प्रोजेक्ट परी से जुड़े कलाकारों द्वारा बनाई गई हैं.
खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, खादी की बिक्री 400त्न बढ़ी है. बिक्री में यह उछाल रोजगार के कई नए अवसर भी पैदा कर रहा है. चूंकि इस उद्योग में अधिकांश श्रमिक महिलाएं हैं, वे ही अधिकतम लाभ उठा रही हैं.
मन की बात के 112वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हाल ही में दुनिया ने गणित का ओलंपिक देखा – इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड. इसमें 100 से ज्यादा देशों के युवाओं ने हिस्सा लिया और हमारी टीम ने उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक स्थान हासिल किया.
पीएम मोदी ने मन की बात में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस समय, पेरिस ओलंपिक वैश्विक ध्यान आकर्षित कर रहा है. ओलंपिक हमारे एथलीटों को विश्व मंच पर गर्व से तिरंगा लहराने और हमारे देश के लिए कुछ उल्लेखनीय हासिल करने का मौका प्रदान करता है. मैं आपसे हमारे एथलीटों का समर्थन करने और भारत के लिए जयकार करने का आग्रह करता हूं!
भारतीय छात्रों की छह सदस्यीय टीम ने 11 जुलाई से 22 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम के बाथ में आयोजित 2024 अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया. टीम ने चार स्वर्ण पदक और एक रजत जीतकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि को बेहद खुशी और गर्व की बात बताते हुए टीम को बधाई दी.
हमारी टीम ने अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में असाधारण प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीते हैं. 100 से अधिक देशों के प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, हमारी टीम लगातार शीर्ष 5 में बनी हुई है.
००