एनडीए के संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी को चुना गया नेता; नौ जून को लेंगे शपथ


0-बोले-नए दायित्व के लिए आभारी
नईदिल्ली,। लोकसभा चुनाव के परिणामों में बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में संसद के सेंट्रल हॉल में आज एनडीए की बैठक हुई।इसमें नामित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल और एनडीए का नेता चुने जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।मोदी अब 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसमें कई देशों के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे।
मोदी ने कहा, एनडीए का नेता चुना जाना मेरा सौभाग्य है। इसके लिए जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है। एनडीए पार्टियों के बीच मजबूत विश्वास है। ये पल मेरे लिए भावुक कर देने वाला है। हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की असली आत्मा है, भारत की जड़ों में जो रचा-बसा है, उसका प्रतिबिंब है। ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है। ये सबसे बड़ी पूंजी होता है। आप सबके लिए जितना धव्यवाद करूं, उतना कम है।
मोदी ने कहा, साथियों जब 4 जून के नतीजे चल रहे थे, तब मैं अपने काम में व्यस्त था। मुझे फोन आए तो मैंने पूछा कि आंकड़े तो ठीक हैं, लेकिन ईवीएम जिंदा है या नहीं। कुछ लोगों का काम है कि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल पर उठाते हैं। मुझे तो लग रहा था कि वे ईवीएम की अर्थी निकालेंगे, लेकिन ईवीएम ने सबको जवाब दे दिया। चुनाव आयोग के काम में रुकावट आए, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट गए।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की शुरुआत करते हुए संसद में कहा, ये हमारे लिए ऐतिहासिक पल है। जिस क्षण का इंतजार था, वो घड़ी आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सेवा में अपना एक-एक पल लगाया है। यही वजह है कि हम लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं। मैं ऐतिहासिक जीत के लिए सभी सांसदों को बधाई देता हूं।
बैठक में राजनाथ सिंह ने मोदी को भाजपा और एनडीए के संसदीय दल का नेता और लोकसभा का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान मौजूदा सांसद ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे।सिंह ने कहा, 1962 के बाद पहली बार कोई राजनेता लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। ये हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। हम सौभाग्यशाली है कि हमें मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री हमें मिलने जा रहा है।
अमित शाह ने कहा, सभी को हृदयपूर्वक पुन: लोकसभा में जीतकर आने के लिए बधाई। अभी अभी रक्षा मंत्री जी ने संसदीय नेता के रूप में नरेंद्र मोदी जी के नाम का प्रस्ताव रखा है। इसका मैं मन से समर्थन करता हूं। यह प्रस्ताव हम सब चंद लोगों के मन की इच्छा नहीं है। यह एनडीए के घटक दलों के नेताओं के मन की इच्छा भी नहीं है। यह प्रस्ताव देश के 140 करोड़ लोगों के मन का प्रस्ताव है।
नीतीश कुमार ने कहा, हमारी पार्टी नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं, अब फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। इन्होंने देश की सेवा की, जो कुछ भी बचा है, उसे अब पूरा कर देंगे। हम लोगों को लगता है कि अगली बार जब आप आइएगा तो कुछ इधर-उधर के लोग जो जीत गए हैं, वो कोई नहीं जीतेगा।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *